जलालपुर अम्बेडकर नगर। विगत दिनों मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर अकबरपुर रोड पर स्थित बन्द कमरे में फंदे से लटक कर हुई महिला की मौत आत्महत्या व हत्या के बीच उलझ कर रह गयी है। पुलिस महिला की मौत के कारण व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करने में कतरा रही है। बताया जाता है की पारिवारिक कलह में महिला की हत्या कर दी गयी । पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात करते हुए पूरे मामलें से किनारा कस रही है। बीते गुरुवार को दुर्गावती पत्नी जीत बहादुर 55 वर्ष का शव उस के मालीपुर अकबरपुर रोड स्थित मकान में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। जिस की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार घटना के दिन से दिन से ही गर्म रहा। स्थानीय लोगों की माने तो महिला की हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।