अंबेडकर नगर। भाजपा की केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने शनिवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट ऐतिहासिक है। कहा कि लगातार आठवीं बजट में इस बार का बजट देश की विकास,देश की जीडीपी को बढ़ाने वाला और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बजट है। बजट में दी गई 12 लाख तक की आय पर टैक्स में छूट देने से माध्यम वर्ग,छोटे कर्मचारी और छोटे व्यवसायियों को लाभ मिला है। बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट में कृषि,स्वास्थ्य और शिक्षा के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने भी केंद्र सरकार द्वारा पेश केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट अब तक की सबसे अधिक जनकल्याणकारी है। कहा कि बजट में सभी वर्ग के लोगों की हितों को ध्यान में रखा गया है। यह बजट भारत के आत्म निर्भर बनने की दिशा में महत्व पूर्ण कदम है।