Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गहमा गहमी के बीच नगर पालिका की बैठक सम्पन्न

गहमा गहमी के बीच नगर पालिका की बैठक सम्पन्न

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। बुधवार को नगरपालिका परिषद की बैठक भारी गहमा गहमी के बीच संपन्न हो गई। बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई। बोर्ड की बैठक चेयरमैन खुर्शीद जहां की अध्यक्षता में शुरू हुई।मुख्य मार्ग की सड़क पर रेलिंग लगाने की चर्चा शुरू होते कुछ सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अब सड़क चौड़ीकरण होने से कई कई घर उजड़ जायेगे। दुकानदारी चौपट हो जायेगी। जाम की समस्या से निजात के लिए बाई पास के निर्माण पर जोर दिया गया। बैठक में एक मत से आउट सोर्सिंग से विभिन्न पदों पर भर्ती, नव विस्तारित वार्डो में समुचित विकास के लिए नाली, नाला, सीसी रोड समेत अन्य योजनाएं, स्थाई गोशाला निर्माण के लिए जमीन का चिन्हीकरण, पार्कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण, मालीपुर तिराहा पर फौवारा का निर्माण, स्वच्छता के लिए घर घर डस्टविन देना,700 स्ट्रीट लाइट की खरीदारी के साथ ही नव विस्तारित वार्डो में पूर्व ने निर्मित घरों को सर्वे के बाद दर्ज करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा कुछ सभासदों ने विकास के लिए अलग से प्रस्ताव दिया गया। बैठक में ईओ अजय कुमार सिंह, लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय, सभासद वेचन पाण्डेय, इसरार अहमद , सुलेखा, विक्की, लाल चंद, शीतला प्रसाद, सईद अहमद, रमेश मौर्य,गोपाल कृष्ण कसौधन समेत अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version