आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन बभनपुरा में ताला लटका रहता है। वहां पर ना तो कोई कर्मचारी था और ना ही पंचायत सहायक। पूछताछ में पता चला कि यहां पर कभी ताला खुलता ही नहीं है, वह कहीं अन्यत्र बैठती हैं, जिसके लिए ग्रामीणों को उन तक पहुंचना होता है। अब सवाल ये उठता है कि जब पंचायत सहायक को कहीं दूर पर ही बैठना था तो पंचायत भवन बनाया क्यों गया।
पंचायत सहायक के ना बैठने की वजह से पंचायत भवन को जल निगम के कर्मचारी कब्जा किए हुए हैं। मौके पर उनकी टेंचर मशीन खड़ी हुई दिखाई दी और वहां पर कोई भी नहीं था और ना ही ग्रामीण। कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कभी भी हमने यहां पर किसी को भी देखा नहीं है। पंचायत भवन के आसपास कचरा बिखरा हुआ दिखाई दिया। नल की स्थिति भी बदतर थी। नल के आसपास कोई फर्श नही बनी थी, उसके आसपास पूरी तरह कचरा बिखरा हुआ था। इस विषय पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह हॉस्पिटल में है इस समय वह बात नहीं कर सकते।