बसखारी अंबेडकर नगर। मंगलवार से शुरू हुए छठ महापर्व का समापन शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य देव की उपासना कर अर्ध्य देकर किया गया। महिलाओं ने अपने परिवार के दीर्घायु एवं खुशहाली के लिए जल में खड़ी होकर कठिन साधना करते हुए डूबते एवं उगते सूर्य देव की उपासना की। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने गाय के दूध का अर्घ्य दिया और अपनी मनोकामना को पूर्ण होने के लिए सूर्य देव से प्रार्थना की। जिला मुख्यालय के तमसा नदी के घाट पर सुबह तीन बजे से ही व्रत धारियों की भीड़ लग गई थी, व्रत धारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र में स्थित घाटो एवं सरोवरों की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ पूजा अर्चना एवं उनके स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। घाटों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था और ध्वनि विस्तारक यंत्रों में बजने वाले छठी मैया के भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं क्षेत्र के कई सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को देखते हुए नजर आये। व्रत रखने एवं मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने प्रसाद का भी वितरण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बल के जवान भी मुस्तैद नजर आए। वहीं जलालपुर, टांडा, जहांगीरगंज सहित अन्य स्थानों के विभिन्न घाटों पर लोगों की भीड़ रही।