जलालपुर अंबेडकर नगर। लाखों रुपए की लागत से बना कूड़ा घर उपयोग होने से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। जिससे ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला जलालपुर विकासखंड अंतर्गत गांव फत्तेपुर मोहितपुर का है। सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है जिससे कूड़े को एकत्रित किया जा सके । इसी क्रम में इस गांव में भी एक वर्ष पूर्व कूड़े घर का निर्माण कराया गया था । जिस गांव के कूड़े को इकट्ठा किया जा सके। लेकिन यहां कोई कूड़ा इकट्ठा नही हुआ इससे पूर्व ही कूड़ा घर की जमीन धसने लगी है । जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस संबंध में एडियो पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।