Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गणतंत्रोत्सव के साथ बसंतोत्सव का धूमधाम के साथ मनाया गया पर्व

गणतंत्रोत्सव के साथ बसंतोत्सव का धूमधाम के साथ मनाया गया पर्व

0

बसखारी अंबेडकर नगर । गणतंत्र उत्सव एवं बसंत उत्सव के अद्भुत संयोग 26 जनवरी को इस बार ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की स्तुति एवं देश के वीर सेनानियों को याद करते हुए मनाने की धूम रही। धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व के इस अद्भुत संजोग से इस बार 26 जनवरी का दिन धार्मिक एवं राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत नजर आया।क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों पर दोनों ही पर्व को मनाने की धूम रही। बसंत पंचमी के पर्व पर जहां विधि विधान से बसंत ऋतु के आगमन ज्ञान की प्रतीक सरस्वती देवी की पूजा आराधना विधि विधान से की गई। वही गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर देश की आन, बान, शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया कर  आजादी में योगदान देने वाले वीर अमर सपूतों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक एवं सुंदर प्रस्तुति भी विद्यालयों के विभिन्न छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। क्षेत्र के डॉक्टर राम लखन स्मारक बालिका विद्यालय शुकुल बाजार विद्यालय रक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहा शुकुल बाजार में विद्यालय प्रबंधक विधायक त्रिभुवन दत्त, वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया, श्री राम इंटर कॉलेज शुकुल बाजार, हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा,एम एल सेट चिल्ड्रन स्कूल बसखारी, जूनियर हाई स्कूल शुकुल बाजार,प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र के विद्यालयों, बैंक ऑफ इंडिया बसखारी स्टेट बैंक बसखारी एचडीएफसी बैंक बसखारी, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शुकुल बाजार आदि बैंकों,आरके क्लासेस तेंदुआ सहित कई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों पर सरस्वती वंदना कर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती वंदना के साथ कई राष्ट्रभक्ति, समसामयिक नाटकों एवं गीतों के साथ भक्ति का संदेश भी दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version