अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने और समस्त परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम एवं हर घर नल से जल योजना से संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों एवं संचालित परियोजनाओं की योजनावार गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों में प्रगति, पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शासन के मंशानुसार प्रत्येक घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत सभी परियोजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं किसी प्रकार की समस्या आ रही उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था कार्य को तीव्रता से कराया जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी मार्ग को खुदाईकर/तोड़कर पाइप डाली गई है उन मार्गों को कार्यदाई संस्था द्वारा रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाए। अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन एवं पानी की शिकायतों तत्काल दूर किया जाए। ग्रामों में प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से आच्छादित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता कदापि नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक पूर्ण हो चुकी समस्त परियोजनाओं को नियमानुसार संचालित कर शासन के मंशानुसार जन सामान्य को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्य संस्थाओं को निर्देशित किया। इसी के साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं में अधिक से अधिक मानव संसाधन/टीमें लगाकर उन्हें शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए।