अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद टांडा के विभिन्न कार्यालयों/पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के विभिन्न पटलों पर कार्यरत पटल प्रभारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनके दायित्वों की जानकारी ली तथा अभिलेखों के रख – रखाव का भौतिक अवलोकन किया। इस दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया तथा कार्यालय में बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था पाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नजूल अनुभाग, लेखा अनुभाग, कर अनुभाग, जल–कल विभाग, अवर अभियंता सिविल कार्यालय, सहित अन्य अनुभव/ पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। नजूल अनुभाग के निरीक्षण के दौरान नजूल रजिस्टर में दाखिल खारिज एवं अमल दरामद के मामलों के निस्तारण में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर सात मार्च, 2024 के उपरांत दाखिल खारिज एवं अमल दरामद के प्रकरणों की जांच कर 10 दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा समिति की रिपोर्ट आने तक अमल दरामद एवं दाखिल खारिज पर रोक लगाई।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका सभागार में कर– करेत्तर, साफ- सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य आदि सहित विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में रोजाना डोर- टू -डोर कूड़े का कलेक्शन समय से करने तथा पूरे क्षेत्र में निरंतर बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। सप्ताह में कम से कम दो बार सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचायलयों की भी निरंतर साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने ई ओ नगर पालिका को नगर पालिका क्षेत्र में लगे हैंगिंग डस्टबिन के उपयोगिता की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका में राजस्व को बढ़ाने हेतु प्रभावी कार्य करने तथा कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न पटलों पर 3 वर्ष से अधिक समय से तैनात कार्मिकों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी निर्माण कार्यों की आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए उन्होंने अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाही करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टांडा एवं सभासदों, सम्भ्रांत नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक कर टांडा नगर को एक मॉडल नगर पालिका के रूप में विकसित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान आम जनमानस की समस्याओं, हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा डॉ शशि शेखर, अधिशासी अधिकारी टांडा/अपर उप जिलाधिकारी सहित नगर पालिका परिषद टांडा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।