अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, एसडीएम टांडा शशि शेखर, बीडीओ टांडा भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम अलनपुर, महेशपुर, अमीनपुर, माहवारी, ऐनवा खास आदि ग्रामों में बनाए गए मतदेय स्थलों पर स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी व साफ–सफाई आदि सहित निर्वाचन संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची को भी पढ़ा गया तथा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया।