अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय काही शिक्षा क्षेत्र भीटी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में पहुंचकर छात्र/छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी लिया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों से पहाड़ा तथा अंग्रेजी वर्णमाला को सुनकर विद्यालय में उपलब्ध कराई जा रही शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया इस दौरान बच्चों ने पहाड़ा तथा अंग्रेजी वर्णमाला जिलाधिकारी को सही से सुनाया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उन्हें और बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अध्यापकों को और भी बेहतर एवं रुचिकर ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर के बगल में नया आधार कार्ड/ आधार संशोधन के कार्यों का जायजा लिया गया, जिसमें महिलाएं अपने बच्चों के साथ नया आधार कार्ड एवं आधार संशोधन करा रही थी।