अम्बेडकर नगर। मंगलवार को जिलाधिकारी ने फीता काटकर,दीप प्रज्वलित कर खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने समस्त दुकानदारों से मिलकर उनकी प्रोडक्ट के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि यह आपके जनपद के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है कि दूरदराज से लोग आकर अपनी कलाओं को आपके जनपद में प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में मेले का अवश्य अवलोकन कर खादी द्वारा निर्मित घरेलू सामानों का उपयोग करें। मेले की प्रदर्शनी साफ सफाई व खूबसूरती को देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा की ऐसी प्रदर्शनी प्रतिवर्ष लगनी चाहिए इससे लोगों को रोजगार के साथ दूरदराज से आए लोगों के कलाओं का प्रदर्शन भी देखने को मिलता है, 10 दिन की इस मेले का प्रगति अगर अच्छा रहा तो मेले की अवधि और बढ़ा दी जाएगी।