अंबेडकर नगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में जिला अधिकारी अनुपम शुक्ला ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉप टेन सूची में जनपद व प्रदेश में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 35 छात्र छात्राओं को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित एवं प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल बीते 25 अप्रैल को परिषद कार्यालय प्रयागराज द्वारा घोषित किया गया। वर्ष 2025 में घोषित इस परीक्षा परिणाम में जिले स्तर पर हाई स्कूल की चित्र बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा अदिति सिंह ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में डॉ अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर की छात्रा सक्षम तिवारी ने 95.00% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जिले की टॉप टेन की मेरिट सूची में हाई स्कूल स्तर पर 22 तथा इंटरमीडिएट स्तर पर 11 कुल 33 बच्चों का चयन हुआ है। इस प्रकार कुल 35 छात्र छात्राओं का चयन जिले/प्रदेश की टॉप टेन मेरिट की सूची में हुआ है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाई स्कूल में 35255 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 33419 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए,जिसमें से 29617 विद्यार्थी (88.62 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 36116 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 34379 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 28702 विद्यार्थी (83.49 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।
सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, उन्हें निरंतर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाना है तो बड़ी सोच एवं कल्पना करके एवं निरंतर कड़ी मेहनत करके लक्ष्य को हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि मेहनत जीवन का अंग होना चाहिए। पढ़ाई हो या नौकरी मेहनत एवं लगन सभी जगह जरूरी है। मेहनत ना करने से नकारात्मक भाव दिमाग में आएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक मिनट जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, उसका सदुपयोग करें। अनुशासन में रहे और अनुशासित जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को “वन मिनट मैनेजर” पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता व्यक्ति के सतत एवं नियमित कड़ी मेहनत से प्राप्त होती है। आप मेहनत करते रहिए सकारात्मक परिणाम अवश्य आएगा। उन्होंने कहा कि असफल होने पर अपनी कमियों का आकलन करिए उससे सीखिए। फेल अथवा असफल होने पर न सीखना बुरी बात है। उन्होंने कहा कि सफल होने के बाद अहंकार नहीं आना चाहिए, साधारण जीवन जीना चाहिए, स्वार्थ छोड़कर लोगों के प्रति संवेदनशील होकर एक दूसरे की मदद करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बना लें, इससे जीवन भर लाभ होगा, स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रहे, राष्ट्र निर्माण में योगदान करें, विषम परिस्थितियों में भी अपना वेस्ट करना चाहिए, हताश कभी नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापकों को बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है इसके लिए निरंतर कड़ी मेहनत जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में बालिकाओं ने अच्छा परिणाम दिया है। बच्चों के सम्मान समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रिंसिपल जीआईसी, टॉप 10 सूची में सम्मिलित समस्त बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।