Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कूड़ा डंपिंग में हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने खरीदी गई...

कूड़ा डंपिंग में हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने खरीदी गई जमीन का किया भौतिक निरीक्षण

0

अम्बेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्वच्छता अभियान के लिए संघर्षशील नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की मेहनत रंग लाई। कूड़ा डंपिंग स्थल के निस्तारण के लिए जहां रविवार को तहसीलदार के नेतृत्व में टांडा से राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर कूड़ा डंपिंग में उत्पन्न हो रहे अवरोध के बारे में जानकारी ली और स्थाई समाधान तक पूर्व तरीके से किया जा रहे कूड़ा निस्तारण का निर्देश दिया था। इस खबर को अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका परिणाम रहा कि सोमवार को जिले के जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता व उप जिलाधिकारी  जलालपुर, तहसीलदार टांडा सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और अनियमिता एवं भ्रष्टाचार पाए जाने पर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बता दें कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चेयरमैन बनते ही ओमकार गुप्ता ने सपा व बसपा के अध्यक्ष रहते नगर पंचायत क्षेत्र में कुड़ा डंपिंग स्थल बरती गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार, कब्रिस्तान पर अवैध तरीके से दुकान लगावाकर वसूली करने, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए संघर्षशील है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version