अम्बेडकर नगर। दिल्ली के राजेन्द्र नगर आईएएस की कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पानी भरने से मरने वाले तीन छात्रों में एक होनहार छात्रा जिले की निवासी थी। जिसने अप्रैल महीने मे ही एडमिशन लिया था। छात्रा की मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। माँ बाप की तीन सन्तानो में सबसे बड़ी संतान मृतका श्रेया यादव थी। देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर दिल्ली गयी थी। बचपन से ही पढ़ने में होशियार बेटी से माँ बाप को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस दैवीय आपदा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिस बेटी के अफसर बनकर लौटने की प्रतीक्षा थी उस बेटी के शव का इंतजार कर रही माँ रह रह कर बेहोश हो जा रही थी।
जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हासिमपुर बरसावा गांव निवासी राजेन्द्र यादव की पुत्री श्रेया यादव आईएएस बनने का सपना लेकर बीते अप्रैल महीने में दिल्ली के राजेन्द्र नगर की राव कोचिंग में दाखिला लिया। तब से वही रहकर तैयारी कर रही थी। जिस बिल्डिंग में कोचिंग चल रहा था उसी के बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थी। शनिवार शाम को इसी लाइब्रेरी में श्रेया सहित कई अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे जब बरसात के बाद अचानक से बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर गया और सभी उसी में फंस गए जब तक बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला गया तब तक तीन छात्रो की मौत हो गयी थी। जिनमे श्रेया यादव भी मौत शामिल थी।
