जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर पुलिस की करगुजारियों से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बेटी के निकाह में दावत के लिए बांधे गये बकरे को दो अज्ञात बाइक सवार बाइक पर लाद कर फरार हो गये। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देने के बावजूद भी मालीपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीड़ितों में रोष व्याप्त है। प्रकरण मालीपुर थाना अंतर्गत मालीपुर रेलवे स्टेशन के निवासी का है। पीड़ित गुलाम कादिर ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि बीते 22 जून को दिन में लगभग दो बजे एक बाइक पर सवार होकर दो लोग अज्ञात लोग पहुंचे। घर के सामने बरगद के पेड़ के नीचे बंधे बकरे की रस्सी काटकर बाइक पर लाद लिया और लेकर फरार हो गए। तत्पश्चात घटना की जानकारी तुरंत मालीपुर पुलिस को किया गया तथा लिखित तहरीर भी दी। साथ ही पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो दो अज्ञात बाइक सवार बकरे को मोटरसाइकिल पर लाद कर सरे बाजार धौरूआ रोड की तरफ निकल गये।उक्त स्थल के आसपास प्रायः डायल 112 पुलिस मौजूद रहती है। पीड़ित ने दिए गये शिकायती पत्र मे यह भी बताया कि अगले महीने मेरी लड़की की शादी है जिसके लिए बकरे को बांध रखा था। चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करवाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने से क्षुब्ध होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।