अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निकट युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म।
जानकारी के अनुसार अहिरौली थाना क्षेत्र के पिलखावां गांव निवासी 40 वर्षीय राम भवन वर्मा गुरुवार की शाम को अपने किसी रिश्तेदार के साथ अशरफपुर बरवा बाजार में सब्जी लेने गया था, वहां से वापस आकर बचनगंज तिराहे के पास दोनों रुके और वहां एक दुकान पर जाकर कुछ खाया पिया, उसके बाद दोनों घर की तरफ निकले तो गांव के निकट माइनर के पास दो लोग मिले, राम भवन ने अपने रिश्तेदार से कहा कि तुम घर चलो हम अभी आ रहे हैं, रिश्तेदार घर चला गया और राम भवन अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी कर उन लोगों के साथ चला गया। शुक्रवार की तड़के कुछ लोग बाग़ में महुआ बीनने गए तो वहां शव देख वहां से भाग गए और गांव में जाकर इसकी सूचना दी। बाग शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी व अहिरौली थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए और परिवार के लोगों से आवश्यक जानकारी ली। थोड़ी दूर पर गन्ने के खेत में राम भवन का बेल्ट, चाभी व अन्य सामान पड़ा हुआ था। चर्चा है कि हत्या खेत में कर शव को भाग में रख दिया गया। लोगों का कहना है कि राम भवन काफी मिलान सार था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थाना प्रभारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है, विभिन्न पहलुओं पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।