Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, एक दिन...

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, एक दिन पूर्व पत्नी ने पति समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। नव दंपति के बीच उपजे विवाद में पत्नी के पिता द्वारा पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज अधिनियम, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते ही पति का पेड़ से संदग्धि परिस्थितियों में शव लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बरौना डडवा गांव निवासी अखिलेश प्रताप सिंह यादव 21 वर्ष का हिंदू रीति रिवाज से आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत गांव सुखीपुर में रमाकांत यादव की पुत्री रेखा से अप्रैल माह 2024 में हुई थी। शादी होने के पश्चात पति और पत्नी के बीच आए दिन बाद विवाद होता रहता था। इसी बीच बीते पांच दिसंबर को महिला के पिता रमाकांत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी अखिलेश, शैलेश, अवधेश तथा संग्राम यादव मेरी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारते पीटते हैं तथा तीन दिसंबर को सभी लोग मेरी पुत्री रेखा से जोर दबाव करने लगे कि तुम्हारे पिता हमारे मुताबिक शादी में दहेज नहीं दिए पुत्री ने विरोध किया तो सभी लोग मेरी पुत्री को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे तथा मेरी पुत्री को घर से बाहर निकाल दिए तथा विपक्षीगढण कहने लगे कि घर में रहना है तो हमारे मुताबिक दहेज लेकर आओ नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर इन सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज अधिनियम ,मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिससे आहत आकर महिला के पति अखिलेश प्रताप सिंह यादव ने गांव के बगल में एक आम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा लिया जिससे मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को पता लगा तो परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


मृतक के परिजनो का आरोप


वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनो के बीच हुए विवाद मे एक सिपाही मामले की जांच करने पहुंचा था जहां मृतक व मां से अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए बदतमीजी किया जिससे इसने फांसी लगा लिया और इसकी मौत हो गई । कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version