Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई...

आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
ayodhya samachar

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजरी जगदीशपुर नोखा गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी गुरु प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है, जो टेंट लगाने का कार्य करता था।


शनिवार को गया था टेंट लगाने, फिर नहीं लौटा


अमित शनिवार शाम पास के गांव में टेंट लगाने गया था। रात करीब 9 बजे वह खाना खाने के लिए घर लौटा, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आया। रविवार सुबह कुछ बच्चे शौच के लिए नहर की ओर गए थे, जहां उन्होंने बाग में पेड़ से लटकता शव देखा और शोर मचाया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


मृतक का शव उसकी ही शर्ट से बने फंदे से लटकता पाया गया, जबकि उसके पैर जमीन से छू रहे थे, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक की मां सतभामा का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं और होश में आने पर बेटे को पुकारती रहती हैं। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


पुलिस मान रही आत्महत्या, जांच जारी


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, “युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं बताई जा रही थी। वह बीते चार दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उदासी भरी स्टोरी डाल रहा था।”


सच्चाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार


पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version