बसखारी अंबेडकर नगर। निजी हड्डी अस्पताल के हेल्पर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हरैया में स्थित एक निजी हड्डी अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां पर बीती रात्रि शनिवार को अस्पताल में कार्यरत हेल्पर सूर्य प्रताप उम्र 23 वर्ष पुत्र रामसागर निवासी अरियौना थाना अकबरपुर मफलर का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। पंखे से झूलता देख अन्य स्टाफ कर्मियों के द्वारा आनन फानन में सूर्यप्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम एवं परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक युवक की तबीयत भी अक्सर खराब रहती थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है।जिसमें मृतक ने अस्वस्थ होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है।और इसमें परिजनों को परेशान न करने की भी गुहार लगाई है। वहीं परिजनों की पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट की जांच करने के साथ प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।