Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शहनाई बजने से पहले ही उठी अर्थी, रिश्तेदार ने ही शिक्षक की...

शहनाई बजने से पहले ही उठी अर्थी, रिश्तेदार ने ही शिक्षक की कर दी हत्या

0

जलालपुर,अंबेडकरनगर । शिक्षक पुत्र के हत्या की खबर मिलते ही जहां घर में परिजनों के करुण क्रंदन से हाहाकार मच गया वही ग्रामवासी अवाक रह गए। रात में ही परिजन और ग्रामीण घटना स्थल रवाना हो गए। शिक्षक कृष्ण कुमार यादव कोतवाली के भस्मा गांव निवासी पूर्व प्रधान राम केवल यादव का बड़ा पुत्र था जो वर्ष भर से गोंडा जनपद के इटीयाथोक बाजार स्थित जनता इंटर कालेज में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार यादव शिक्षक की नौकरी पाने के बाद गोंडा शहर के पंतनगर मोहल्ला में किराए का मकान लेकर अपनी बहन के साथ रहते थे।बीते शनिवार को उसकी बहन लखनऊ में परीक्षा देने गई थी। रात में उसके परिचित और दूर के रिश्तेदार पहुंचे थे। वहां वाद विवाद के दौरान उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज ने बताया कि एक नामजद व एक अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोज में टीम लगा दी गई है। हत्या का कारण लेनदेन बताया जा रहा है। छानबीन कर घटना का खुलासा किया जायेगा।


हत्या से सदमे में है परिवार


पूर्व प्रधान राम केवल यादव की कुल चार संताने है। बड़ी बेटी सरिता पति की मौत के बाद जौनपुर जनपद में उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत है। बड़ा बेटा शिक्षक कृष्ण कुमार की आगामी फरवरी में विवाह कार्यक्रम निश्चित था। कृष्ण कुमार के साथ ही दूसरी बहन स्वाति रहती थी जो शिक्षक है। दोनो भाई बहन गोंडा जनपद में किराए के मकान में साथ साथ रहते थे और उच्च पद के लिए तैयारी भी कर रहे थे।बीते शनिवार रात को जब बहन लखनऊ परीक्षा देने गई थी शिक्षक की उसके ही परिचितो ने हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही माता रोते बिलखते बेहोश हो गई। घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव के पुरुष और रिश्तेदार गोंडा चले गए। कृष्ण कुमार की हत्या से सभी अवाक है। किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि इस सीधे सादे युवक ने ऐसा क्या कर दिया कि इसके जानने वालों ने ही उसकी हत्या कर दिया। छोटे चाचा सेवानिवृत पुस्तकालयाध्यक्ष समर बहादुर यादव की बंद जुबान और आंख से निकलते आंसू परिजनों के गहरे दुःख को बयां कर रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version