Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पूजन अर्चन के साथ तरण ताल का हुआ शुभारंभ

पूजन अर्चन के साथ तरण ताल का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर । राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित तरण ताल का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ फीता कटकर किया गया। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन उपस्थित रहे। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो तरणताल निर्मित है , यह तरण ताल प्रत्येक वर्ष अप्रैल से सितंबर माह तक चलता है। जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने बताया कि प्रातः छः बजे से आठ बजे तक दो शिफ्ट में  बालक तथा सायं चार बजे से पांच बजे तक बालिका, इसके बाद  पांच बजे से छः तक बालको के लिए समय निर्धारित है। तरणताल के शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तैराकी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा तैराकी ऐसी विधा है जो की एक अच्छे  खेल के साथ स्वास्थ्य अच्छा रखने का एक बेहतर माध्यम भी है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने तरणताल के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी,ओलंपिक संघ के जिला सचिव डा हनुमान सिंह ने तैराकी से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी दी। जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या ने आए हुए अतिथिओ और खिलाडियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का पूजन अर्चन पंडित बृजेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।इस दौरान तैराकी में विभागीय जीवन रक्षक वीरेंद्र कुमार,हाकी कोच अदनान ,एथलेटिक्स कोच सुमेधा यादव,हैंडबॉल कोच शिल्पी गौतम,फुटबाल कोच देसपाल सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version