Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भिउरा गांव में किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए...

भिउरा गांव में किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सपा नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के भिउरा गांव में शुक्रवार को एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। दो दिन पूर्व इसी गांव के प्राथमिक स्कूल में गाजीपुर के रहने वाले दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया था। अब किशोरी की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को अहिरौली पुलिस तीन किशोरियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। रात में करीब एक बजे तीनों को गांव लाकर छोड़ दिया गया, लेकिन परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई। आरोप है कि थाने में पुलिस ने किशोरियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतका की गाजीपुर के मृत युवकों से मोबाइल सीडीआर के जरिए कई बार बातचीत हुई थी, इसी कड़ी में पूछताछ की जा रही थी।

शुक्रवार को सांसद लालजी वर्मा और अकबरपुर से सपा विधायक राम अचल राजभर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान पूछताछ के लिए गई अन्य दो किशोरियों ने भी नेताओं के समक्ष पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की गुहार लगाई।

विधायक राम अचल राजभर ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अहिरौली थानाध्यक्ष समेत सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उन पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि रात में जब लड़कियों को छोड़ा गया, तो परिजनों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रशासन पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग जवाब मांग रहे हैं। इस विषय में जब अहिरौली थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version