Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक व तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक व तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

0
police logo

अम्बेडकर नगर। चोरियों को रोक पाने में असफल टाण्डा कोतवाली के एक दरोगा दो दीवान व एक सिपाही को पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। मामला कोतवाली टाण्डा के हल्का नंबर दो से जुड़ा हुआ है जहां पर चार दिनों के अंतराल में लगातार दो बड़ी चोरियां हो गयी थीं, हालांकि पुलिस ने दोनो मामले में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन उसका खुलासा नही कर सकी।

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टाण्डा में तैनात हल्का नंबर दो इंचार्ज दरोगा अदील अहंमद,हेड कांस्टेबल विनय यादव,रुखसार व सिपाही शिवप्रकाश को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते दस जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीशपुर ग्राम में दीप नरायन सिंह जो परिवार के साथ मुम्बई गये थे उनके घर मे दीवाल फांद कर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रक्खे बक्सा व अलमारी तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात कपड़ा व तांबे, पीतल के बर्तन उठा ले गए थे,पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के बाद ही हल्का नंबर दो में पुनः 13/14 जनवरी की रात्रि में बभन जोतिया चौराहे पर स्थित अरविंद मौर्य निवासी ग्राम राम पुर कलां की डी जे लाइट की दुकान के शटर का ताला तोड़कर दो जनरेटर व डी जे लाइट के लाखों रुपये के सामान चोर चुरा ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने अरविंद मौर्य की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन चोरी का खुलासा नही हो सका। पुलिस अधीक्षक ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए टाण्डा यह कार्यवाही की जिसको लेकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version