जलालपुर अंबेडकरनगर। दबंग की पिटाई से आहत छात्र न्याय पाने के लिए भटक रहा है। परन्तु थाने मे सुनवाई न होने से छात्र मायूस है। पीड़ित छात्र द्वारा तीन बार तहरीर दिया है किंतु उसकी सुनवाई नहीं की गई। मालीपुर थानाक्षेत्र के गुवावा जमालपुर का सुधीर यादव बड़ागांव स्थित फार्मेसी कालेज में डी फार्मा का छात्र है।बीते 11 अक्तूबर दोपहर को वह बाइक से पढ़कर घर आ रहा था।आरोप है कि इसी दौरान भस्मा इंटर कालेज के पास खड़े आजनपारा,करमिसिरपुर और जगतूपुर बिलटई के आधा दर्जन दबंग युवक बाइक से पीछा कर उसे आजनपारा गांव स्थित तालाब के पास सुनसान जगह पर रोक लिया और बिना किसी बातचीत किए लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। छात्र पिटाई का कारण पूछता रहा किंतु दबंगों ने कुछ नहीं बताया।इसी बीच सड़क पर कोई बाइक से आता दिखाई दिया दबंग गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। चोटहिल पीड़ित छात्र 112 डायल पर सूचना दिया।घंटो इंतजार के बाद पुलिस नही पहुंची।पीड़ित छात्र अपने परिवारीजनो के साथ थाना पहुंच चार ज्ञात और चार अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया। तहरीर दो सप्ताह बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित छात्र ने दूसरी बार तहरीर दिया।जब दूसरी तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो बुधवार को छात्र ने तीसरी बार तहरीर दिया। पीड़ित छात्र सुधीर यादव ने बताया कि यदि तीसरी बार भी कार्यवाही नहीं की गई तो पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जाएगी। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष से बात कर कार्यवाही का आदेश दिया जायेगा।