जलालपुर अंबेडकर नगर। विद्यालय आई छात्रा अचानक क्लास रूम में बेहोश होकर गिर गई जिसे इलाज हेतु महिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । प्रकरण नगर स्थित नरेंद्र इंटर कॉलेज की है। कक्षा नौ की छात्रा सविता शुक्रवार को विद्यालय आई थी जहां करीब 12 बजे अचानक क्लास रूम में ही बेहोश होकर गिर पड़ी छात्राओं द्वारा इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दिया गया। छात्राओं और प्रधानाचार्य के सहयोग से महिला चिकित्सालय में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी तरह इसी कॉलेज में बीते गुरुवार को कक्षा 11 की छात्रा प्रिया भी अचानक बेहोश होकर गिर गई थी। जिसे महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे गई।
अस्पताल में दिखा स्ट्रेचर का अभाव
महिला अस्पताल में स्ट्रेचर ना होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है छात्रा को जब अस्पताल से रेफर कर दिया गया तो उसे एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर ना होने से लोगों द्वारा उठाकर एंबुलेंस में लेटाया गया।