आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत स्कूल से साइकिल से घर जा रहे छात्र की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से आमने-सामने की हुई टक्कर में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर से कक्षा 12 का छात्र 17 वर्षीय दीपांशु सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम जोतपुर जोलहापुर थाना जहांगीरगंज दोपहर लगभग डेढ़ बजे छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रहा था। जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर तेज गति से राजेसुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे अनियंत्रित मोटरसाइकिल छात्र को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया , छात्र सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई।
दीपांशु सिंह file photo
मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हुए, लेकिन दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये। मौके पर जुटी भीड़ द्वारा घटना की सूचना विद्यालय एवं डायल 112 और 108 को फोन पर किया गया, परन्तु डायल 112 व 108 के पहुंचने से पहले ही विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा छात्र को पदुमपुर में स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। डाक्टर द्वारा छात्र की हालत गंभीर बताने पर तत्काल लोग अतरौलिया उपचार के लिए पहुंचे जहां डॉक्टर ने छात्र का चेकअप करने पर उसे मृत् घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर मृतक छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी इकलौती संतान को मृत देखकर बदहवास हो गए। मृतक छात्र अपने मां-बाप और परिवार का इकलौती संतान था । छात्र की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । दुर्घटना करने वाली मोटरसाइकिल मौके से पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है वही मृतक के परिजन थाने पर तहरीर देने पहुंचे हैं थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।