आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत स्कूल से साइकिल से घर जा रहे छात्र की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से आमने-सामने की हुई टक्कर में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर से कक्षा 12 का छात्र 17 वर्षीय दीपांशु सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम जोतपुर जोलहापुर थाना जहांगीरगंज दोपहर लगभग डेढ़ बजे छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रहा था। जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर तेज गति से राजेसुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे अनियंत्रित मोटरसाइकिल छात्र को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया , छात्र सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई।
