जलालपुर अंबेडकर नगर। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में कई लोगों का सिर फट गया और शरीर मे कई जगह गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से गंभीर हालत में नगपुर अस्पताल ले गए जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला कोतवाली के ग्राम पंचायत मरहरा के मजरे टडवा ऊजारी गांव में घटित हुई। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे गांव निवासी जोखन अपने दामाद ओम प्रकाश और जयप्रकाश निवासी चीलवनिया के साथ तीन मजदूर लेकर नीव की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच विपक्षी बुधीराम, राजेश ,विजय ,गवर्नर ,राजेश की पत्नी और बगल के मनश्याम और विशाल एक जुट होकर हाथ में लाठी डंडा वेलचा आदि लेकर पहुंचे और प्राण घातक हमला कर दिया। हमले में जोखन का हाथ टूट गया जयप्रकाश का सिर फट गया खून से लथपथ वह बेहोश होकर गिर गए। ओमप्रकाश की अंगुली कट गई हाथ में गंभीर चोट आई। काम कर रहे मजदूर शेखर मनभावन जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ओमप्रकाश की तहरीर पर बुधीराम राजेश विजय गवर्नर और राजेश की पत्नी तथा विशाल और मां श्याम के विरुद्ध प्राण घातक हमला बलवा मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घायलो का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।