Thursday, April 17, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याराम मंदिर के यात्री सुविधा केन्द्र में स्थापित हुई संत तुलसीदास की...

राम मंदिर के यात्री सुविधा केन्द्र में स्थापित हुई संत तुलसीदास की प्रतिमा


◆ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पूजन अर्चन का प्रतिमा का किया अनावरण


अयोध्या। राम मंदिर परिसर में संत तुलसीदास जी प्रतिमा लगाई गई है। यात्री सुविधा केन्द्र के पूर्वी भाग प्रवेश द्वारा प्रांगण में इसे लगाया गया है। मंगलवार को इसका लोकापर्ण किया। श्रद्धालु अब संत तुलसीदास का दर्शन कर सकेंगे।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि  वैशाख कृष्ण द्वितीया को श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार प्रांगण में स्थापित की गई,  संत तुलसीदास जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया गया। वर्ष भर में जितने भी भक्तजन राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे,  वह सब संत तुलसीदास जी की प्रतिमा का दर्शन भी करेंगे।


30 अप्रैल तक परकोटा के छः मंदिर के शिखर लग जाएगा कलश


भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि परकोटा में बन रहे 6 मंदिर जिस पर कलश रखना है उसकी भी पूजा हो चुकी है, 30 अप्रैल तक वहां पर भी कलश रख दिया जाएगा। उन मंदिरों में भी देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित कर दी जाएगी। धीरे-धीरे हम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं विलंब जरूर हुआ है और अब हम अपनी लक्ष्य तक पहुंच गए हैं।


संग्रहालय के निर्माण कार्य पर चर्चा हुई है। वहां पर मरम्मत तथा निमार्ण का कार्य किया जाना था। हम प्रयत्नशील है कि अगले महीने में संग्रहालय में कम से कम पांच गैलरी का काम पूर्ण कर सकेंगे। श्रद्धालुओ को वहां जाने की सुविधा मिल सकेगी। सप्त मंदिर के बीच में पुष्करणी यानी जलाशय बनकर तैयार हो गया है, अचरज की बात यह रही का जब उसका निरीक्षण करने लोग गए तो बंदर समूह उसमें स्नान कर रहे थे तो ऐसा लगा जैसे इसका उद्घाटन हो गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments