अम्बेडकर नगर। टांडा विद्युतगृह के आवासीय परिसर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का शुभारंभ रविवार की देर शाम धूमधाम से किया गया। 1985 में आरंभ हुए रामलीला की 39वीं वर्षगाॅठ को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी.सी.पलेइ एवं विशिष्ट अतिथि गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेइ ने दीप प्रज्ज्वलन कर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण एवं गरिमा महिला मंडल सदस्याए तथा बहुसंख्या में कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पलेइ ने कहा की हम सभी भाग्यशाली है कि हमे भगवान श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या के नजदीक कार्य करने का अवसर मिला। साथ ही उन्होने कहा कि मर्यादापूर्ण जीवन जीते हुए भगवान श्री राम ने सागर पर सेतु बना कर अपने विजयपथ का आधार बनाया था। अन्याय और अत्याचार की सोने की लंका को अंत में जलना ही पड़ा। उन्होने श्री रामलीला मंचन समिति एवं कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा की आपने श्री राम लीला मंच को अपने अभिनय से एकदम जीवंत बना दिया है, मै आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हुॅ। एनटीपीसी टांडा में आयोजित इन सफल कार्यक्रमों से परस्पर भाईचारा, प्रेम व सद्भाव का व्यापक संदेश आमजनों में प्रसारित हो रहा है।
श्री रामलीला मंचन के अंतर्गत श्री रामलीला मंचन की मनोहारी दृश्यों की प्रस्तुति मंजे हुए कलाकारों द्वारा की जा रही है। रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर इंद्र दरबार, नारद मोह, रावण, कुम्भकरण एवं विभीषण का ब्रह्मा से वरदान प्राप्त करना, रावण कुबेर युद्ध आदि का मंचन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। दस दिन के दौरान प्रत्येक संध्या में रामलीला के अन्य कथाओ का मंचन होगा। 24 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर रावण वध, रात्रि में भरत मिलाप, राम राजगद्दी एवं नाटक ‘‘सत्यवादी हरिशचंद’’ के साथ रामलीला का समापन होगा। इस अवसर पर आवासीय परिसर स्थित रामलीला मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में आसपास के लोगों के शामिल होने की संभावना है।