Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर धूमधाम से मनाया गया सेंट पीटर्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह

धूमधाम से मनाया गया सेंट पीटर्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह

0

◆ छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समां


अंबेडकर नगर। नगर के सेंट पीटर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता इलाहाबाद धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष विशप लुइस मस्करेन्हस ने की व मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अकबरपुर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, विकर जनरल  रोमन कैथोलिक चर्च डाइसिस ऑफ़ इलाहाबाद, फादर रिगिनाल्र्ड डिसोजा, पूर्व प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी, फादर जान लोबो, फादर आर्ची बाल्ड डिसूल्वा, रहे।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अनुराज जैन ,बिशप  लुइस मस्करेन्हस, चंद्रप्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य फादर विल्सन, अध्यापक सेबेस्टियन, स्कूल कैप्टन नयन श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात सेंट पीटर स्कूल बैंड  द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत बुके भेंट करके किया,  तत्पश्चात ओपनिंग डांस के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,प्रे डांस के माध्यम से ईश्वर को याद करके  कार्यक्रम की शुरुआत  हुई,तत्पशचात  शुरू हुआ कार्यक्रमों का अंतर श्रृंखला जहां एक ओर नर्सरी के नन्हे बच्चे मुन्ने ट्विंकल स्टार थिरकते नजर आए तो वही यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एंजेल डांस व कक्षा एक के  छात्र छात्राओं स्कूल चले हम के माध्यम से एक अलख जगाई, तो वहीं  कक्षा 2 के छात्राओं ने टॉलीवुड-बॉलीवुड डांस करके बॉलीवुड की झलक दिखाई तो कक्षा 3 के छात्राओं ने डिग्निटी ऑफ लेबर  डांस के माध्यम से समां बांधा तो वही कक्षा चार के छात्राओं ने कलर ऑफ इंडिया डांस के माध्यम से भारतीय एकता को दर्शाया कक्षा 5 के छात्राओं ने पंचतत्व डांस के माध्यम से   पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश व समीर, के माध्यम से शारीरिक संरचना को दर्शाया तो वहीं कक्षा 6 के छात्राओं ने लगन नृत्य नाटिका के माध्यम से  भारतीय संस्कृति के झलक दिखाई गई तो वहीं कक्षा 8 की छात्राओं के द्वारा चंद्रयान डांस ड्रामा के माध्यम से भारत के वैज्ञानिकों की पहुंच को दर्शाया गया तो आर्मी डांस के माध्यम से जांबाज भारतीय सेवा के जवानों की वीरता की झलक दिखाई गई और नेशनल इंटीग्रेशन के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाने का अद्भुत प्रयास किया गया। सीनियर वर्ग की छात्राओं के द्वारा बाहुबली नृत्य नाटिक के माध्यम से अद्भुत समां बांधा गया | इस अवसर पर इलाहाबाद धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष के द्वारा वर्ष 2019 की  की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त हाई स्कूल वह इंटरमीडिएट के छात्र छात्रों को मेडल देकर के सम्मानित किया गया  अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version