Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर खेलों द्वारा बच्चों में टीम भावना विकसित होती है – संचालक तारकेश्वर...

खेलों द्वारा बच्चों में टीम भावना विकसित होती है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

0
Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित चंदनपुर न्याय पंचायत स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलउवा बरियारपुर स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित की गई । नोडल संकुल शिक्षक शिवसागर सिंह के संयोजन व शिक्षक कवि तारकेश्वर  मिश्र जिज्ञासु के संचालन में ब्लॉक अध्यक्ष राम सुंदर वर्मा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सुश्री आस्था पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव ने अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया । सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के पश्चात बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता आरंभ हुई । न्याय पंचायत के दर्जनों स्कूलों के अध्यापक और बच्चों के बीच खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। बालिकाओं के लोकनृत्य व समूह गान को लोगों ने खूब पसंद किया । प्राइमरी की बालिकाओं ने मुरली बाजेगी जरूर राधा नाचेगी गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी । लंबी कूद दौड़ और कबड्डी में यूपीएस सैदपुर भितरी व कंपोजिट बेलउवा बरियारपुर के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया । विजेता प्रतिभागियों को शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर संचालक  तारकेश्वर जिज्ञासु ने अपना काव्य संग्रह नोडल संकुल शिक्षक शिवसागर सिंह एवं प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव को भेंट किया। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद , इंदुभामा यादव , राजेंद्र कुमार वर्मा , राजेश कुमार ,सुरेंद्र नाथ यादव , सभाजीत पाल , संजय उपाध्याय एवं संतोष मौर्य आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version