Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गरीब असहाय रोजेदारों को स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया ने वितरित किया रोजाकिट

गरीब असहाय रोजेदारों को स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया ने वितरित किया रोजाकिट

0

बसखारी अंबेडकर नगर। इबादत के पर्व रोजे की शुरुआत होने के अवसर पर गरीब असहाय परिवारों को इस पर्व को मनाने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए बाकायदा रोजे किट का वितरण भी समाजसेवी संगठनों के द्वारा किया जा रहा है।उसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में भी एक ऐसा ही कार्यक्रम स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सोफिया के तत्वाधान में आयोजित कर रोजे किट का वितरण किया गया।पवित्र रमजान माह में खुदा की इबादत एवं मानव सेवा के लिए रोजेदार रोजा रखकर पांचों वक्त की नमाज अदा कर मानव कल्याण हेतु अपनी आय का कुछ अंश गरीबों को दान कर पुण्य का भागीदार बन रहे हैं। पवित्र रमजान माह के प्रारंभ होते ही विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह से मानवता की मिसाल पेश कर रहे स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने विगत कई वर्षों से पूरे रमजान माह के दौरान रमजान किट का वितरण करते आ रहे हैं।इसी कड़ी में सैयद मोहम्मद जिलानी की जानिब से 500किट वितरण के सापेक्ष 45 किट पवित्र रमजान माह के प्रारंभ होने के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के हाथों द्वारा गरीब रोजेदारों को किछौछा दरगाह में रमजान किट का वितरण किया गया। रमजान किट के वितरण के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि इस प्रकार के दैनिक उपयोग के वस्तुओं के वितरण से गरीब एवं दूरदराज से आये परिवारो के रोजे आसानी से सम्पन्न हो जाते हैं। दैनिक उपयोग की वस्तुओं का थैला प्राप्त कर गरीब असहाय परिवार के चेहरे पर अजीब खुशी एव मुस्कान दिखाई पड़ी।किट वितरण के दौरान मोहम्मद नदीम खान, तौफीक, खलीलुर्लहमान, मोहम्मद

इरफान, हैदर अली,रेखान खा,अरविंद कुमार, एजाज पठान, मोहम्मद शरीफ, शिवम पवार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version