◆ साढ़े तीन साल के बच्चे का शव लेकर दिल्ली से घर जा रहे थे
अंबेडकर नगर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 183 पर खड़े डंपर में एक डिजायर कार घुस गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंच कर आवश्यक जानकारियां ली।
