Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर वसूली में लाएं तेजी, लापरवाही बरतने पर की जाएगी कार्यवाही

वसूली में लाएं तेजी, लापरवाही बरतने पर की जाएगी कार्यवाही

0

आलापुर अंबेडकरनगर। बुधवार को तहसील परिसर में  उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिवहन, विद्युत,व वाणिज्य कर,बैंक आदि विविध देयों के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग तहसील से मांग पत्रों का मिलान कर लें, तथा जो मांगपत्र वसूली योग्य न हो जैसे मृतक,न्यायालय स्थगन, ओ टी एस आदि उसकी सूचना तहसील कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हीं मांग पत्रों में वसूली का प्रयास किया जाय जो वसूली योग्य हों। बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार सुनील कुमार ने नायब तहसीलदार द्वय राज कपूर, व कौशलकान्त मिश्र को विशेषकर विद्युत,ग्रामसभा हर्जाना, वाणिज्य कर व परिवहन के मांगपत्रों के सापेक्ष प्रतिदिन वसूली की जाय। मानक से कम वसूली करने वाले संग्रह अमीनो का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। कहा गया कि सभी बाक़ीदार बकाया तत्काल जमा करें  कोई भी बाक़ीदरचाहे कितना भी रसूखदार हो बिना वसूली के बख्शा नही जायेगा। बैठक में सहायक संभागीय अधिकारी विष्णु दत्त मिश्रा,उपखंड अधिकारी बृजेश कौशिक, वाणिज्य कर अधिकारी रवि प्रकाश तिवारी,संग्रह अमीन हरिशंकर तिवारी व अंतय तथा ए डब्लू बी एन शिव कुमार एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ सहायक कपिल देव मिश्रा, अनवर खां, राम सूरत यादव(वाणिज्य कर),इंद्र राज यादव(विद्युत विभाग) व नवदीप(परिवहन विभाग)उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version