अम्बेडकर नगर। शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाने वाली संस्था आर के डिजिटल लाइब्रेरी पटेल नगर अकबरपुर जो हमेशा छात्रों के हित में नित नए प्रयोगों के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु सराहनीय कार्य करता रहता है, जिस दौर में शिक्षा एक व्वसाय बन चुका है। उसी दौर में ये संस्था छात्रों के लिए न्यूनतम शुल्क में कार्य करता रहता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आर के डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा रविवार को एक विशेष टेस्ट का आयोजन दो पालियों में करवाया जिसमें कुल 88 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेधा निर्धारण सूची में अहिरौली निवासी शेर बहादुर यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः चमन यादव निवासी आशापार और शिवकुमार यादव निवासी अकबरपुर रहे। जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने तीनों अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और निरंतर प्रयास हेतु उन्हें प्रोत्साहित किए। उन्होंने कहा कि तैयारी कर रहे मेधवियो को इससे अपनी क्षमता आंकने का मौक़ा मिलेगा। साथ जो कमियां रह गयी होंगी उन्हें वह समय रहते पूरा कर सकेंगे। संस्था के डायरेक्टर रवि पटेल और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण कुमार ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आगे भी यह जारी रहेगा।