Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर परिवार वादी बनकर रह गई है सपा–गिरीश चन्द्र यादव

परिवार वादी बनकर रह गई है सपा–गिरीश चन्द्र यादव

0

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी योग्यता के आधार पर नियुक्ति कर रही है, जबकि सपा शासन मे नियुक्तियों मे भ्रष्टाचार होता था। उक्त बातें  प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द यादव ने जलालपुर नगर मे कार्यकर्ताओं के एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों के हितार्थ तमाम कार्य किये है। गरीबो के लिए आवास देने का कार्य बडी संख्या मे हुआ है। राशनकार्ड के लिए गरीब आये दिन भटकते थे लेकिन सरकार ने अभियान चलाकर बड़ी संख्या मे फ्री मे राशन देने का कार्य किया है। बिजली के लिए लोग तडपते थे कुछ खास जिलो मे बिजली पहुचती थी मगर आज सभी को बराबर बिजली मिल रही है। सरकार ने बिजली,सडक व पानी लोगों को बेहतर देने का कार्य कर रही है। पहले ट्रांसफार्मर जलता था तो जल्दी बन ही नहीं पाता था लेकिन आज टोल फ्री पर शिकायत करते ही तुरंत बन जाया करता है इतना ही नहीं सरकार ने चिकित्सा सुविधा मे आमूलचूल परिवर्तन किए हैं जो लोगों को अच्छे ढंग से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाकर ऐतिहासिक कार्य किया है ऐसी योजनाएं अभी तक कि किसी सरकारों ने नहीं चलाई थी सरकार ने जो वादा किया है वह पूरा किया है आज समाजवादी पार्टी में सत्ता की लड़ाई चल रही है उस सरकार में जगह-जगह भ्रष्टाचार होता था समाजवादी पार्टी परिवार वादी पार्टी बनकर रह गई है। पहले की सरकार में नौकरियों के लिए लिस्ट बनती थी लेकिन आज नियुक्तियां योग्यता के आधार पर हो रहे हैं। वही बहुजन समाजवादी पार्टी वन मैन पार्टी बनकर रह गई है। पहले हर कार्यों पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की टिप्पणी करती थी लेकिन हमारी सरकार के कार्यों पर सुप्रीम कोर्ट ने कभी कोई टिप्पणी नहीं किया और ना अब किसी में हिम्मत है कि कोई रंगदारी मांगे। आज माफिया जेल में हैं जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसको जेल जाना ही पड़ेगा। अंत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ रही है सभी उम्मीदवार जीतकर केंद्र व प्रदेश के सरकार के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने भी अपने विचार प्रकट किए । इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, डॉ आर आर शुक्ला,संजीव मिश्रा, योगेश उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, डॉ०एम पी त्रिपाठी ,कृष्ण गोपाल कसौधन। अनंतराम मिश्रा, राम सजीवन यादव, अतुल जायसवाल, केशव श्रीवास्तव, रणविजय सिंह रवि, रामफेर कन्नौजिया, विकास निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version