अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा पथ पर श्रृद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। रघुवंश अभिराम सेवा शिविर महंत धर्मदास हनुमानगढ़ी व स्वामी दिलीप दास अध्यक्ष रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट द्वारा चाय, जलपान व विश्राम स्थल हेतु शिविर लगाया गया। दिलीप दास त्यागी ने कहा कि देवोत्थानी एकादशी से सनातन धर्म में मांगलिक कार्यक्रम का शुरू हो जाएंगे सांयकाल में 4 माह देवता विश्राम में होते हैं। आज वे दिन जागते हैं। इसको देव उठनी भी बोलते है। इस पंचकोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे है।
रानोपाली परिक्रमा मार्ग स्थित प्रकाश पैलेस एंड मैरिज लॉन द्वारा परिक्रमा परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए चाय-बिस्किट वितरण का स्टॉल लगाया। प्रकाश लॉन के प्रबंधक छेदीलाल मौर्य ने बताया कि विगत कई सालों से हम लोग श्रद्धालुओं के सेवा के लिए चाय-पानी व विश्राम हेतु सेवा शिविर लगा रहे हैं। इस वर्ष भी सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
रानोपाली मार्ग स्थित अयोध्या धाम होटल एंड रेस्टोरेंट के प्रबंधक अंकित मौर्य की ओर से पंचकोसी परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टॉल लगाया गया। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खानें की व्यवस्था और पकौड़ी, चाय की व्यवस्था की गई। सभी के सहयोग से यहा कार्य किया जा रहा है जो हर साल निरंतर किया जाएगा।