Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सामाजिक संस्था ने पेश की मानवता की मिसाल

सामाजिक संस्था ने पेश की मानवता की मिसाल

0

जलालपुर अंबेडकर नगर । फादर्स डे के अवसर पर सामाजिक संस्था आई एम होप एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जलालपुर ने अनूठे तरीके से मना कर मानवता की एक मिसाल पेस की है। रविवार की रात सोसाइटी ने एक समारोह आयोजित कर विगत दिनों घाघरा नदी में नाव पलटने के दौरान दर्जन भर बच्चियों की जान बचाने वाले जाबांज युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही  47 अनाथ बच्चों को शिक्षा के नाम पर दो हजार रुपये प्रति छात्र की दर से 94 हजार रुपये का अनुदान दिया। यतीम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर सोसायटी के चेयरमैन फैजान मेंहदी व अबु तोराब सहित संस्था के सदस्यों ने अनूठे तरीके से फादर्स डे मनाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा शामिल हुए तथा समारोह का संचालन पत्रकार नियाज सिद्दीकी ने किया। धर्मवीर बग्गा ने कहा कि ए कार्य नही असली धर्म की सेवा है। खास तौर से शिक्षा के नाम पर दी जाने वाली मदद बच्चो के भविष्य को सवांरने का काम करेगी। उन्हों ने हजरत अली का जिक्र करते हुए इल्म की अहमियत पर रोशनी डाली । फादर्स डे पर आयोजित  कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यतीम बच्चो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर उन की हौसला अफजाई ही असली फादर डे है आज अनाथ बच्चों के सर पर उन के कई पिता का हाथ है। आई एम होप एजुकेशनल एंड वेलफेयर के चेयरमैन फैजान मेहदी व अबुतोराब  ने कहा कि उन की कोशिश होगी कि आज हम जिन बच्चों की मदद कर रहे हैं कल इतने आत्म निर्भर बने ताकि दूसरे जरूरत मन्दों का सहारा बने। इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के आशुतोष सिंह,केयर इंडिया फाउंडेशन के मो. इसहाक अंसारी, मो. सद्दाम,ओसामा समेत अन्य मौजूद रहे।

इन जांबाजों का हुआ सम्मान

आलापुर तहसील क्षेत्र में पखवारा भर पूर्व घाघरा नदी में नाव पलटने पर 12 बच्चों की जान बचाने वाले युवा आनंद मांझी, पवन,दुर्गेश,राकेश को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्म वीर बग्गा,फैजान मेंहदी, अबू तोराब, नासिर अली,आशुतोष सिंह ने माला पहना कर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया। इस मौके पर गम्भीर बीमारी से ग्रसित कमर अब्बास को डायलिसिस के लिए पांच हजार मदद दी गयी जो आगे भी जारी रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version