अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके सभी किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझावों को सुना गया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को जनपद की समस्त नहरों एवं माइनरों के टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप को जनपद में मैकेनिकल अथवा इलेक्ट्रिकल दोष के कारण खराब नलकूपों को तत्काल ठीक करा कर क्रियाशील करने तथा किसी भी नलकूप के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी आने पर उसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर किसानों द्वारा कहीं-कहीं पर जर्जर विद्युत तारों की समस्या बताई गई जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि जनपद में रिदृवैम्प योजना के तहत जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पशुपालकों के पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से सीधे उनके घर पर उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत सचल पशु चिकित्सालय की व्यवस्था की गई है इसके तहत जनपद में 06 मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। पशुपालकों के पशुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने अथवा कृत्रिम गर्भाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1962 सूचित कर वेटनरी एंबुलेंस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण का कार्य निःशुल्क किया जाता है यदि किसी गांव में टीकाकरण नहीं हुआ है वह अपने संबंधित पशु चिकित्सक को अथवा पशु चिकित्सालय पर सूचित करें तत्काल टीकाकरण कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, उप निदेशक कृषि संजय कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ सुभाष वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नलकूप सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।