जलालपुर अंबेडकर नगर । मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता प्रशिक्षण आत्मरक्षा संबंधित एवं महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दयानंद आर्यकन्या इंटर कॉलेज में किया गया। छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश यादव और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर किया। उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू उर्फ जितेंद्र कश्यप, सभासद आशीष सोनी, बेचन पांडे विकास निषाद,गोलू जयसवाल आदि के संग द्वारा किट सामग्री वितरित की गई। संचालिका संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन महिलाओं को छः दिन चलने वाले प्रशिक्षण का उद्देश्य बताया गया। साथ ही महिलाओं के उनके संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित बचाव एवं कानून पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सावित्री ,विमलेश शर्मा, रिंकी, रेनू ,कविता ,पूनम, नंदिनी समेत आदि महिला तथा छात्राएं मौजूद रही।