अंबेडकर नगर। सम्मन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरदासपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सत्यम यादव (18) पुत्र राम सीरत यादव के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सत्यम दो भाइयों में छोटा था और गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता था। युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो कुछ इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं।
थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।