Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर उपज के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

उपज के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

0

◆ वृक्षारोपण कर उपज ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद इकाई के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में गायत्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भटपुरवा में किया गया। इस दौरान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत गोष्ठी में मौजूद अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार बचुली मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवम संगठन के संरक्षक बचुली मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महती भूमिका है।पीत पत्रकारिता से बचते हुए हमें निष्पक्ष और लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने वाली पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता वर्तमान समय में चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। बगैर किसी संसाधन के पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देता है। लेकिन उसे कोई भी सुख सुविधा शासन स्तर पर नहीं उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गुप्ता ने उपज संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  पत्रकारों के हित में लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में उपज संगठन अग्रिम भूमिका में खड़ा रहता है। प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह एवं महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण के नेतृत्व में उपज संगठन ने एक ऐसे बट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है। जिसकी शाखाएं उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में फैल चुकी है।उपज अपने संगठन से जुड़े हर पत्रकारों की लड़ाई जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर लड़ने को तैयार रहती है। गोष्ठी का संचालन संगठन के जिला सचिव दिलीप कुमार सोनी ने किया ‌। इस दौरान संगठन जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार शुक्ला, नरेंद्र तिवारी, शिव मंगल, अभिषेक कुमार,बागेश आदि संगठन से जुड़े कई पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version