Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आग से बचाव के विषय में आयोजित हुई गोष्ठी 

आग से बचाव के विषय में आयोजित हुई गोष्ठी 

0

अम्बेडकर नगर। सरस्वती शिशु मन्दिर टाण्डा में अग्नि शमन विभाग द्वारा प्रार्थना सभागार में आगजनी से हमे बचाने के लिए कैसे काम करते है और तरीका क्या क्या अपनाया जा सकता है के विषय में गोष्ठी का आयोजन किया।

   कार्यक्रम को शुभारम्भ करने के पूर्व माँ सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पों के साथ मुख्यातिथि के रूप प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व मुख्यवक्ता के रूप में अग्नि शमन विभाग के प्रभारी घनश्याम यादव प्रधानाचार्य अर्जुन के साथ किया।

   श्याम बाबू ने कहा कि हम सब की सुरक्षा पुलिस कई रूपों में करती है उसी का एक स्वरूप आज हम सब जानेंगे। आगजनी की घटनाएं कभी कभी हम सबकी लापरवाही के कारण भी होती है इसके लिए हम सबको बड़ी ही सावधानी से आग से जुड़े कार्यो को करना चाहिए।

    फिर भी हमारे साथ ऐसी अनहोनी हो जाय तो हमे 112 नम्बर आ सहयोग लेकर खुद को सुरक्षित करने का माध्यम चुनना चाहिए। इस बीच हमे खुद भी जितना बन पड़े प्रयास जरूर करते रहना चाहिए। पुलिस समाज में विभिन्न रूपों में जैसे रोड एक्सीडेंट से बचाने के हेतु नियमो का पालन करवाने के लिये यातायात पुलिस, बाढ़ जैसे विपदाओं से हमे सुरक्षित करने के जल पुलिस अन्यान्य दुर्घटनाओं में पुलिस अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ आपराधिक घटनाओं के लिए भी काम करती है

   विभाग के प्रभारी घनश्याम यादव ने कहा कि हमे अपना कार्य करते समय केवल ये ध्यान रहता है कि हम कितनी जल्दी आग पर काबू पाए कभी कभी हमे अपना जानमाल का भी नुकसान उठाने जैसा स्थिति समाने आता है हम ऐसे विषम परिस्थिति में अपने कदम पीछे नही हटाते क्योंकि सामने जो मंजर होता है वह बड़ा भयावह होता है प्राथमिकता उस पर विजयप्राप्त करना होता है

   प्रभारी ने अग्नि से निपटने के लिए उपयोग में आने यंत्र को भी संचालित कर बच्चों को उपयोग करने के तरीके का प्रशिक्षण भी दिया।

   इस दौरान विद्यालय से जुड़े अध्यापक गण व बच्चों ने बड़ी ही एकाग्रता के साथ सभी जानकारियों को प्राप्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version