बसखारी अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता जी के नेतृत्व में सोमवार की शाम नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह रसूलपुर में स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला प्रचारक शैलेंद्र ,दशरथ व कृपा शंकर मौजूद रहे। जिन्होंने संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ एक डंडे और एक झंडे के साथ सबसे कम खर्च व सादगी से चलने वाला आत्मनिर्भर समाजसेवी संगठन है।संघ की धारणा रही है कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है। इसलिए यह किसी व्यक्ति विशेष को गुरु मानने के स्थान पर भगवा ध्वज को गुरु के तौर पर स्वीकार करता है। सन् 1925 मे संघ की स्थापना के 3 साल बाद 1928 में संघ को आत्मनिर्भर संगठन बनाने के लिए गुरु दक्षिणा की परंपरा शुरू की गई है।जो हर वर्ष एक अनवरत तिथि पर आज भी जारी है।इस वर्ष संघ द्वारा गुरूदक्षिणा कार्यक्रम 23 जुलाई से 22 अगस्त तक चलाया जाएगा।संघ किसी के चन्दे पर नहीं, वल्कि संघ से जुड़े स्वयं सेवको के गुरूदक्षिणा कार्यक्रम में किये गये सहयोग से चलने वाला आत्मनिर्भर संगठन है। नगर पंचायत अध्यक्ष पर गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर संघ के गुरु रूपी भगवा ध्वज के सामने नतमस्तक होकर गुरु दक्षिणा समर्पित की। इस दौरान सुबाष निषाद, महेंद्र जायसवाल, चन्द्र मान गुप्ता,पूर्व सभासद सीताराम कसौधन,जनार्दन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता ,विनोद गुप्ता,हरिओम गुप्ता, साहिल सोनी, निखिल मोदनवाल, प्रदुम्न कसौधन, सभासद अमन गुप्ता, सुबास निषाद,रामजी कन्नौजिया,राम आधार यादव, सूर्यलाल उपाध्याय, मोनू निषाद,भरत लाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।