अयोध्या। जिले के सम्यक यादव ने जेईई मेन्स सेशन-2 में 99.79 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए एआईआर 3245 हासिल किया। वह आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की अयोध्या शाखा के छात्र है। इसके साथ में कोचिंग के आदित्य कुमार यादव, प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रांजल वर्मा, अद्रिका श्रीहर्ष, धनंजय श्रीवास्तव, कृष्णा रस्तोगी, श्रेय श्री और हिंदुराज यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। डी. के. मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा कि हमें जेईई मेन 2025 में हमारे छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। उनकी मेहनत और लगन, सही मार्गदर्शन के साथ, इन शानदार परिणामों का कारण बनी।