Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संपूर्णता अभियान उत्सव जनपद में भव्य रूप से किया गया आयोजित

संपूर्णता अभियान उत्सव जनपद में भव्य रूप से किया गया आयोजित

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा नामित सीनियर कंसलटेंट डॉ.साक्षी खुराना की उपस्थित में जनपद मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में गुरूवार को “सम्पूर्णता अभियान” उत्सव को भव रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विभागों बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, मत्स्य विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों काअवलोकन किया गया। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में रक्तदान, उपयोगी मेडिसिन, क्षय रोग, कुष्ठ रोग सहित अन्य स्टालों का भी अवलोकन किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्न परासन कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा लोहिया भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग, संचारी रोग व कुष्ठ रोग से संबंधित नुक्कड़ नाटक कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड ,आयुष्मान कार्ड विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत टूल किट वितरण, डेमा चेक, क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 5 व 6 जुलाई 2024 को आकांक्षी विकास खंडों में भी कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भियांव ,टांडा व भीटी के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनपद लगातार विकास की ऊंचाइयां छू रहा है। जनपद में दो एक्सप्रेसवे आते हैं जिससे रोजगार की असीम संभावनाएं बन रही हैं। यहां पर देश के कई उद्योगपति अपने उद्योग की स्थापना करना चाह रहे हैं साथ ही साथ मुख्यमंत्री द्वारा दो औद्योगिक विकास कॉरिडोर दिए गए हैं, जिस पर तेज गति से कार्य हो रहा है और इससे जनपद में रोजगार का सृजन होगा। अयोध्या का अभिन्न अंग होने के कारण यहां पर अयोध्या में आए हुए पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए अनेक पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ रही है पर्यटकों के बढ़ने से रोजगार का सृजन होगा। मुख्यमंत्री के 1 ट्रिलियन इकोनामी के सपने को साकार करने में जनपद अपना योगदान प्रदान करेगा।
डॉ साक्षी खुराना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आगामी तीन माह का एक खाका तैयार करना होगा, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को प्रदान किया जा सके। उन्होंने यहां के कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और यह आशा की है कि जनपद के तीनों विकास खण्ड निर्धारित समय तक 06 इंडिकेटर से संतृप्त होंगे।
मुख्यमंत्री के कॉमन मैन अवधारणा के तहत जिलाधिकारी द्वारा मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु दोना- पत्तल सहित अन्य व्यवसाय भी कराए गए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। इसके तहत जिलाधिकारी द्वारा तहसील भीटी व जलालपुर में भी कई कार्यक्रम कराए गए हैं। सफलता की कहानी अपनी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित कई महिलाओं द्वारा अपनी सफलता का बयान किया गया, जिस पर जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। जनपद के विकास की गाथा दिखाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित इंडीकेटर्स में से छः इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में आगामी 30 सितम्बर तक सम्पूर्णता अभियान चलाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी तथा अपर संख्या अधिकारी सर्वेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version