Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ई ऑफिस के माध्यम से कार्य न करने वाले 14 विभागाध्यक्षों का...

ई ऑफिस के माध्यम से कार्य न करने वाले 14 विभागाध्यक्षों का रुका वेतन

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश की सरकारी कार्यालयो को पेपर लेस किए जाने की अभियान के तहत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में  कलेक्ट्रेट सभागार में ई – ऑफिस की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी के सराहनीय प्रयास से 37 विभागों को ई – ऑफिस के अंतर्गत लाइव किया गया। जिसमें से 23 विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जबकि 14 विभाग लाइव होने के उपरांत भी ई–ऑफिस कार्य नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ई–ऑफिस पर लाइव होने के बावजूद ई ऑफिस के माध्यम से कार्य न करने वाले 14 विभागाध्यक्षों उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक श्रम आयुक्त, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ई – ऑफिस की शुरुआत होने से अब फाइलों के संचालन में तेजी आने के साथ ही साथ पेपर की बचत व पर्यावरण की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि ई – ऑफिस प्रणाली के लागू होने से अब फाइलों के मूवमेंट एवं ट्रैकिंग में सुगमता होगी।इससे दफ्तर में पेपर लेस कामकाज होता है, जिससे कागज की खपत कम होगी और इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी तथा दस्तावेजों की सुरक्षा पहुंच अधिकारियों का प्रबंध आसान होगा। फाइलों का स्थानांतरण डिजिटल माध्यम से होने से समय की बचत होगी। इससे कार्यों में तेजी आएगी और दक्षता बढ़ेगी। ई – ऑफिस से जन सामान्य के कार्यों/ समस्याओं का त्वरित एवं सुगमता पूर्वक निस्तारण होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने अवशेष विभागों को भी ई ऑफिस संचालन से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर समस्त पत्रावलियों का संचालन ई ऑफिस से ही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version