Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दिल्ली की घटना से पैतृक गांव में भी ग़म व आक्रोश

दिल्ली की घटना से पैतृक गांव में भी ग़म व आक्रोश

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। दिल्ली में सरेआम दलित बालिका की चाकू से गोदकर की गई दर्दनाक हत्या के ग़म व आक्रोश की चिंगारी उसके पैतृक गांव सेहरामऊ सहित अन्य गांवों में भी पहुंच गई है। बीते रविवार को 20 वर्षीय सरफिरे युवक साहिल के द्वारा नृशंस तरीके से की गई सरेआम इस हत्या को लेकर मृतक बालिका के गांव व आसपास के लोग भी हतप्रभ है। हत्या की वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है उसके अंदर गम एवं आक्रोश की चिंगारी पनपने लग रही है।बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली के शाहाबाद डेरी के निकट एक जन्म दिन की पार्टी में जाने के लिए रास्ते में खड़ी 16 वर्षीय नाबालिग दलित बालिका साक्षी पुत्री जनक राज के ऊपर साहिल पुत्र सरफराज ने चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं यह सरफिरा एक भारी वस्तु से उसके सिर पर तब तक हमला करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बताया जाता है कि मृतक बालिका अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव अम्बेडकर नगर जनपद, आलापुर पुर तहसील के रावतपारा ग्राम सभा के सेहरामऊ में दो-तीन महीने पहले आई हुई थी। उसके पिता जनकराज पुत्र स्वर्गीय पूर्णमासी निवासी सेहरामऊ दिल्ली शाहाबाद में रहकर राजगीर का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक बालिका के परिवार में माता-पिता के अलावा 10 वर्ष का छोटा भाई भी है। जनक राज के चार भाई है।जो पैतृक गांव सेहरामऊ में ही अलग-अलग रहते हैं।  इस नृशंस घटना से परिवार के साथ साथ पूरे गांव में ग़म एवं आक्रोश व्यक्त है। गांव के लोग इसे निर्भया वारदात जैसी घटना से जोड़ कर हत्यारे को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version